Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अज़मेर : युवाओं का फैशन शो में जलवा, पत्रकार मोहम्मद नज़ीर क़ादरी का सम्मान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अज़मेर : युवाओं का फैशन शो में जलवा, पत्रकार मोहम्मद नज़ीर क़ादरी का सम्मान

अज़मेर : युवाओं का फैशन शो में जलवा, पत्रकार मोहम्मद नज़ीर क़ादरी का सम्मान

0
अज़मेर : युवाओं का फैशन शो में जलवा, पत्रकार मोहम्मद नज़ीर क़ादरी का सम्मान

अजमेर। पंचशील स्थित होटल ब्राविया में आर्ट एग्जीबिशन और फैशन शो का आयोजन किया गया। इसमें युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन के साथ बढ़ावा देने के अवसर प्रदान किए गए। इसके अलावा युवाओं द्वारा बनाई गई चित्रकारी भी प्रदर्शित की गई।

सेलिब्रिटी मीडिया पार्टनर मोहम्मद नज़ीर क़ादरी पत्रकार का सम्मान किया गया। इस मौके पर क़ादरी ने युवाओं को संदेश दिया कि अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए फैशन शो औऱ नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करे ,इसकें साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। साथ ही बल्लेंजा इंटरटेनमेंट मिस्टिक इंटरटेनमेंट ने होटल ग्रीन के साथ राइजिंग व्यू स्टार इंडिया 2023 फैशन शो का आयोजन किया।

इसमें शहर के नौजवानों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सद्गुरु ग्रुप व होटल ब्राविया का हमेशा से ही युवा पीढ़ी को अवसर प्रदान करने का प्रयास रहता है। कार्यक्रम में सद्गुरु ग्रुप के प्रेसिडेंट प्रकाश लालचंदानी, होटल ब्राविया के डायरेक्टर प्रतीक शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर आलोक माथुर शिवम मेहरा सहित अन्य लोग थे।