अजमेर। राजस्थान में अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में गत आठ अगस्त को एक गेस्ट हाउस में की गई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और विधि से संघर्षरत एक बालक को निरुद्ध किया है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने आज बताया कि दरगाह क्षेत्र में होटल जैद गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 110 से ताला तोड़कर अज्ञात लाश बरामद की थी जिसकी शिनाख्त मोहम्मद माजिद थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद के रूप में हुई थी।
इस हत्याकांड पर पुलिस ने पर्दा हटाते हुए मुख्य आरोपी नजरुल पुत्र ऐनुद्दीन (19) निवासी गांव मझोप थाना गोल पोकर जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक बालक को भी अनिरुद्ध किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने सूरत गुजरात तथा रुड़की उत्तराखंड में भी हत्यारे की तलाश की और मामले में आगे चलकर रुड़की एसटीएफ की मदद से वांछित मुल्जिम नजरूल को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि ऐनुद्दीन मृतक नजरुल द्वारा उसकी बहन के ऊपरी हवा का इलाज करने एवं उसकी छोटी बहन से निकाह करके उसको ब्लैकमेल करने से नाराज था। उसने मौका पाकर गेस्ट हाऊस में जनरुल की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।