Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ajmer zila vaishya mahasammelan press conference-वैश्य समाज ने मांगा लोकसभा एवं अजमेर विकास प्राधिकरण में प्रतिनिधित्व - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer वैश्य समाज ने मांगा लोकसभा एवं अजमेर विकास प्राधिकरण में प्रतिनिधित्व

वैश्य समाज ने मांगा लोकसभा एवं अजमेर विकास प्राधिकरण में प्रतिनिधित्व

0
वैश्य समाज ने मांगा लोकसभा एवं अजमेर विकास प्राधिकरण में प्रतिनिधित्व

अजमेर। आगामी लोकसभा चुनावों में वैश्य समाज को प्रतिनिधित्व देने की अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन ने पुरजोर मांग की।

वैश्य समाज द्वारा शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महामंत्री उमेश गर्ग एवं अध्यक्ष रमेश तापडिया ने दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से लोकसभा में अजमेर संसदीय क्षेत्र से वैश्य समाज को प्रतिनिधिव की मांग की।

उन्होंने कहा कि ढाई लाख से अधिक आबादी का मानवता की सेवा में 75 प्रतिशत, राजस्व में 55 प्रतिशत भागीदारी निभाने वाला समाज उपेक्षित हो यह असहनीय है। समाज को राजनीति में सत्ता और संगठन दोनों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। सभी ने एक स्वर में मांग की कि अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पद में वैश्य समाज का ही प्रतिनिधि हो। वैश्य समाज सभी समाजों की चिन्ता करने वाला सेवा में तत्परता रखने वाला समाज है। इसकी अनदेखी सहन नहीं की जा सकती।

भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों में ही समाज बन्धू समर्पित एवं निष्ठा भाव से वर्षों से संगठन की सेवा कर रहे हैं, उन्हें प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ता को सत्ता एवं संगठन में तवज्जो नहीं दी जाती तो समाज विचार कर निर्णय लेना पडेगा। व्यापारी एवं वैश्य वर्ग द्वारा दिया गया कर राष्ट्र के उत्थान व विकास में व्यय होना चाहिए।

आज आम व्यापारी आनलाईन व्यापार से त्रस्त है। आनलाईन व्यापार एवं आनलाईन व्यापार से होने वाले धोखाधडी पर तुरन्त लगाम लगानी आवश्यक है। आनलाईन व्यापार के चलते छोटे व मध्यम व्यापारियों के व्यापार ठप होने के कगार पर हैं। अधिकांश आनलाईन कम्पनी विदेशी हैं एवं हमारे यहां का व्यापारी आहत है। अतः तुरन्त प्रभाव से आनलाईन व्यापार पर नई नीति बने।

संवाददाता सम्मेलन में आयकर छूट की सीमा 2,50,000/- लाख से बढाकर 5 लाख करने की मांग की गई। वर्तमान बैंकिंग सुधार प्रणाली से मध्यम एवं निम्न वर्ग का आदमी प्रभावित व पीडित है, निजी बैंकों की तरह सरकारी बैंकों में भी अनावश्यक एवं अत्यधिक प्रभार उचित नहीं।

सुगम बैंकिंग नीति बने जिसमें प्रभार कम से कम लगाए जाएं। आयकर एवं सभी रिटर्न भरने की सुगम पद्धति हो एवं सरकारी तकनीकी खामियां दुरूस्त करने की मांग की गई। महामंत्री गर्ग ने बताया कि समाज द्वारा 20 जनवरी से 25 जनवरी तक नियमित स्वाईन फ्लू से बचाव की दवाईयां एवं काढे का निशुल्क वितरण किया जाएगा सथ ही विभिन्न सरकारी स्कूलों में स्वेटर एवं गणवेश वितरित की जाएगी।

अध्यक्ष रमेश तापडिया ने बताया कि प्रेम और सौहार्द पर्व होली पर दिनांक 16 मार्च को समाज का फाग महोत्सव एवं होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा साथ ही 10वीं व 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी, 80 वर्ष से अधिक आयु के समाज बन्धुाओं को एवं शिक्षा, सेवा, व्यापार जगत में उत्कृष्ट उपलब्धि पाने वालों को समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

संवाददाता सम्मेलन में कालीचरण खण्डेलवाल, धर्मेश जैन, रमेश तापडिया, प्रवीण जैन, उमेश गर्ग, सतीश बंसल, राजेन्द्र गांधी, राजकुमार ललवाणी, पुष्पेन्द्र पहाडिया, अशोक गर्ग, हरीश गर्ग, सुभाष खण्डेलवाल, शिवशंकर हेडा, रमाकान्त बाल्दी, अशोक पंसारी सहित वैश्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।