Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ajmer zila vysya samaj announces support to congress candidate riju jhunjhunwala-वैश्य समाज ने किया कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का स्वागत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer वैश्य समाज ने किया कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का स्वागत

वैश्य समाज ने किया कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का स्वागत

0
वैश्य समाज ने किया कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का स्वागत

अजमेर। अजमेर जिला वैश्य समाज ने मंगलवार को सिटी पैलेस में आयोजित समारोह में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का जोरदार स्वागत किया तथा उन्हे भरपूर समर्थन देने की घोषणा की।

वैश्य समाज की ओर से आयोजित समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने सकल वैश्य समाज से रिजु झुनझुनवाला को एकजुट होकर अधिक मतदान करने का आह्वान किया।

वैश्य समाज के अध्यक्ष रमेश तापड़िया ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष बडदोतिया, मुकेश गुप्ता, बाबू राम, सुरेंद्र गुप्ता, महेश काला, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, विजय जैन, संतोष गुप्ता, अशोक पंसारी, शैलेंद्र अग्रवाल, कालीचरण खंडेलवाल, शिव कुमार बंसल, रमाकांत बालवीर, विष्णु चौधरी, राजीव अरोड़ा, संगीता गर्ग, रमा बजाज, सुरेश गर्ग, अशोक बिंदल, रिखब सुराणा, नितिन जैन, कपिल माहेश्वरी, कमल गंगवाल, राजकुमार गर्ग ने विचार व्यक्त किए। बैठक का संयोजन शैलेंद्र अग्रवाल ने किया।

जनता व मेरे बीच में नहीं रहेगी कोई दूरी : रिजु झुनझुनवाला