अजमेर। अजमेर के रसिक भक्तों ने वृंदावन धाम में यमुना महारानी को चूनरी ओढाकर श्री महारानी की आराधना की।
संयोजक उमेश गर्ग व गोकुल अग्रवाल ने बताया कि वृन्दावन में जुगलघाट पर अजमेर के रसिक श्रद्धालुओं ने महारानी को चूनरी ओढाकर आरती, पूजन कर यमुना शुद्धीकरण का संकल्प लिया।
वृन्दावन के विख्यात कथा वाचक आचार्य मृदुलकान्त शास्त्री ने 11 विद्वान पंड़ितों सहित अनुश्ठान किया जिसमें 16 नौकाओं के माध्यम में यमुना नदी को चूनरी ओढाकर सुख, समृद्धि आरोग्यता एवं सौहार्द की कामना की।
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों ने श्रीजी महाराज के कृपापात्र शिष्य अशोक तोषनीवाल एवं सर्वेश्वर सर्कींतन मण्डल के सदस्यों के साथ गिरीराज की परिक्रमा एवं पूजन कराया। यात्रा परिवार द्वारा प्रतिवर्ष श्रीधाम वृन्दावन यात्रानुष्ठान किया जाता है।
उपरोक्त उत्सव में शिवशंकर फतेहपुरिया, अशोक पंसारी, महेन्द्र मालू, सुभाष सोनी, दिनेश परनामी, गंगा बिशन मंत्री, जगदीश गर्ग, द्वारका बंसल, दिनेश गोयल, उमेश जैतारणीया, रमेश मित्तल, अजय गोयल एडवोकेट, रामरतन छापरवाल, केके गुप्ता, महेशचन्द अग्रवाल, आलोक माहेश्वरी, अनील गर्ग, ईश्वर चन्द, बिजावत, हनुमान श्रीया, सत्यनारायण भंसाली, सुनील गर्ग, श्याम बंसल, मनीष गुप्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।