Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
AK Antony says Sonia-Rahul never interferes in defense deals - सोनिया-राहुल ने रक्षा सौदों में कभी हस्तक्षेप नहीं किया: कांग्रेस - Sabguru News
होम Delhi सोनिया-राहुल ने रक्षा सौदों में कभी हस्तक्षेप नहीं किया: कांग्रेस

सोनिया-राहुल ने रक्षा सौदों में कभी हस्तक्षेप नहीं किया: कांग्रेस

0
सोनिया-राहुल ने रक्षा सौदों में कभी हस्तक्षेप नहीं किया: कांग्रेस
AK Antony says Sonia-Rahul never interferes in defense deals
AK Antony says Sonia-Rahul never interferes in defense deals
AK Antony says Sonia-Rahul never interferes in defense deals

नयी दिल्ली । कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में तथ्यों को छिपाने और झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व ने रक्षा खरीद मामलों में कभी न रुचि दिखायी और ना ही हस्तक्षेप किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने सोमवार को यहां संसद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रक्षा सौदों को लेकर कभी कोई रुचि नहीं दिखायी और ना ही इनमें कोई हस्तक्षेप किया है। कांग्रेस के वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने भ्रष्टाचार को कभी बर्दास्त नहीं किया और यही कारण है कि अगस्ता वेस्टलैंड में भ्रष्टाचार संबंधी मीडिया की खबरों के आधार पर तत्काल मामले की जांच शुरू करने के आदेश दिए गए।

उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा झूठ को प्रचारित कर रही है जबकि कांग्रेस पूरे प्रकरण को तथ्यों के साथ देश के समक्ष पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि सच के समक्ष झूठ टिक नहीं सकता है लेकिन भाजपा देश को गुमराह करने के लिए जोर शोर से झूठ बोलकर सच को दबाने का प्रयास कर रही है। यह आश्चर्य की बात है कि वह लगातार झूठ बोल रही है और ऐसा लगता है कि वह झूठ की फैक्ट्री चला रही है।

एंटनी ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जब इटली से भ्रष्टाचार की रिपोर्ट आयी तो रक्षा मंत्री होने के नाते उन्होंने खुद इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए। मामले की पड़ताल की प्रक्रिया 15 फरवरी 2013 को शुरू हुई और तीन जुलाई 2014 को कंपनी को काली सूची में डाल दिया गया। कमाल की बात यह है कि झूठ की फैक्ट्री चलाने वाली भाजपा की सरकार इस कंपनी को 22 अगस्त 2014 को काली सूची से हटा लेती है।