नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक और देश के सबसे धनाढ़य मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी नौ मार्च को श्लोका के साथ परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं।
अंबानी ने परिवार ने अपने पुत्र की मुंबई में होने वाले विवाह के अवसर पर नौ मार्च से 11 मार्च तक कई कार्यक्रम रखें हैं। वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को मुंबई में ‘अन्न सेवा’ से हुआ। विवाह पूर्व और विवाह के सभी कार्यक्रमों के बीच अंबानी परिवार ने अपनी खुशियां मुंबई के वंचित बच्चों के साथ साझी की।
आकाश और श्लोका के साथ अंबानी परिवार और मेहता परिवार ने अन्न सेवा में 2000 बच्चों को बुधवार रात को भोजन परोसा। जियो गार्डंस में धीरुभाई अंबानी स्क्वायर पर एकत्रित हुए यह बच्चे रिलायंस फाउंडेशन की विभिन्न सामाजिक सरोकार की परियोजनाओं से जुड़े हुए हैं।
अन्न सेवा का कार्यक्रम केवल एक दिन के लिए नहीं था। नीता और मुकेश अंबानी के परिवार की तरफ से विवाह के मौके पर अन्ना सेवा का कार्यक्रम मुंबई शहर के सभी अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में एक सप्ताह तक चलेगा। एक सप्ताह बाद यह कार्यक्रम एक वर्ष तक मुंबई के सभी अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में भोजन के लिए खाद्य सामग्री अंबानी परिवार उपलब्ध कराएगा।
बेटे की शादी के मौके पर आयोजित किए जा रहे अन्न सेवा के अवसर पर नीता अंबानी ने कहा कि हम अपनी खुशी आप सभी के साथ साझा करना चाहते हैं और शहर भर के हजारों बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं।