इंदौर। भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय की गिरफ़्तारी के विरोध में आज मध्यप्रदेश के इंदौर में पार्टी संगठन ने धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में शामिल हुए भाजपा के क्षेत्रीय विधायकों और पार्टी नेताओं ने इस दौरान कांग्रेस शासन पर जमकर हमला बोला। वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी ने आकाश की गिरफ्तारी को कांग्रेस सरकार का षड्यंत्र बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि आकाश को घेरने के लिए समूचा तंत्र कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नहीं भूलना चाहिए कि उन्हें जनता ने बहुमत नहीं दिया है।
विधायक आकाश विजयवर्गीय को दो दिन पहले इंदौर की महात्मा गांधी रोड थाना पुलिस ने निगमकर्मियों के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया था। विधायक की यहां की अदालतों से जमानत नहीं हो सकी है।
वहीं विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने यहां जेल के बाहर सहित शहर के अन्य क्षेत्रो में ‘सेल्यूट आकाश’ लिखे पोस्टर चिपका दिए, जिन्हें नगर निगम के दल ने सूचना मिलते ही हटा दिया।
निगम अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता पोस्टर हटाने की है, जिसके बाद उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलने पर पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विधायक आकाश की जमानत मामले में सुनवाई कल
भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय की इंदौर नगर निगम अधिकारियों से मारपीट मामले में भोपाल की विशेष अदालत में आज से शुरु हुई जमानत को लेकर सुनवाई अब कल होगी।
आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका पर विधायकों और सांसदों के प्रकरणों की सुनवाई के लिये अधिसूचित विशेष न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश सिंह ने इस मामले की केस डायरी इंदौर से बुलवाई है। पुलिस के ये डायरी पेश करने के बाद कल इस मामले की सुनवाई संभावित है।
इसके पहले कल इंदौर जिले के विशेष न्यायाधीश बीके द्विवेदी ने इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट के प्रकरण में विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका को निरस्त कर दिया था।
उन्होंने विधायक को निर्देशित किया कि वे इस प्रकरण में मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर द्वारा राज्य के विधायकों और सांसदों के प्रकरणों की सुनवायी के लिए अधिसूचित विशेष न्यायालय (इक्कीसवें अपर सत्र न्यायाधीश भोपाल) के समक्ष आवश्यतानुसार याचना कर सकते हैं।
इसके बाद आज विधायक आकाश विजयवर्गीय के अधिवक्ताओं ने भोपाल स्थित विशेष अदालत में जमानत की अर्जी लगाई।