अजमेर। आकाशवाणी अजमेर द्वारा एफएम प्रसारण तारागढ़ स्थित पहाड़ी से शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। हाल ही में स्थापित नए एफएम ट्रांसमीटर का तकनीकी निरीक्षण व परीक्षण पूर्ण कर लिया गया है।
शुक्रवार सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रसारण टेस्टिंग के रूप में एफएम रेनबो को दिल्ली से रिले किया जाएगा। इसका प्रसारण 103.30 बैंड पर सुना जा सकता है साथ ही इसे निकट भविष्य में शीघ्र ही आधिकारिक रूप से आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
स्थानीय आकाशवाणी केंद्र के प्रभारी एवं उप महानिदेशक केके माथुर ने बताया कि गुरुवार को आकाशवाणी मुख्यालय नई दिल्ली से आए निदेशक संजीव पांडेय, सहायक निदेशक केसी सोनी के नेतृत्व में टीम ने एफएम ट्रांसमीटर का तकनीकी निरीक्षण व परीक्षण किया गया।
इस टीम में स्थानीय स्तर पर तकनीकी अधिकारियों के रूप में आकाशवाणी अजमेर से सहायक अभियंता रामदेव, सहायक अभियंता संजीव अधोलिया एवं दूरर्दशन की तरफ से सहायक अभियंता दिनेश अग्रवाल व अभियांत्रिक सहायक किशोर चंद भाटी शामिल थे।