अजमेर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को शहर में आयोजित अखण्ड भारत संकल्प रैली ने आजादी के जश्न जैसा माहौल बना दिया। रैली के दौरान महापुरुषों की वेशभूषा धारण किए बच्चे कौमी एकता की मिशाल पेश कर रहे थे। सभी धर्मों के लोगों ने रैली में शिरकत की तथा भारत माता की जय के जयकारे लगाए।
सुबह करी 9 बजे रैली लिटिल ब्लॉसम सेकेंडरी स्कूल से शुरू हुई तथा दोपहर 11.30 बजे विजय स्मारक (बजरंग गढ़) पहुंची। इससे पहले मार्ग में पंचोली चौराहा, रामनगर, अद्वेत आश्रम, आनासागर पुलिस चौकी, फॉयसागर रोड, ऋषि घाटी, फव्वारा सर्किल, सोनी जी की नसियां, नया बाजार चौपड़, अजमेर का किला पर रैली का जोरदार स्वागत किया गया।
लिटिल ब्लॉसम सेकेंडरी स्कूल के निदेेशक राजेश कश्यप ने बताया कि स्कूल की ओर से आयोजित अखंड भारत संकल्प दिवस रैली में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। कुछ बच्चों ने महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मी बाई, भारत माता आदि महापुरुषों की वेशभूषा धारण कर आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले महापुरुषों को याद किया। हाथों में राष्ट्र भक्ति के सन्देश लिखी तख्तियां थामकर चल रहे बच्चे राष्ट्र प्रेम से ओत प्रोत नारे लगा रहे थे। रैली में करीब 1000 विद्याथियों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
रैली का बजरंगगढ स्थित विजय स्मारक पर गरीब नवाज वैलफेयर सोसायटी की ओर से महेंद्र रलावता, सैयद फखर काजमी साहब, नूर मोहम्मद, मंजूर अली एडवोकेट, पूर्व पार्षद दिलीपसिंह राठौड़, पप्पू कुरैशी, नजीर कादरी पत्रकार, रीयाज मंसूरी, रूस्तम घोसी, सरदार भजन सिंह, कल्लु भाई, सबा खान, काजी अलीमुदीन, राकेश शर्मा, नवरत्न सोनी, अजीज अब्बासी, अकरम कुरैशी, शहनाज, ऋषि घारु, हुमायूं खान आदि ने स्वागत किया।