Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए विद्यार्थी परिषद ने शुरू की हेल्पलाइन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए विद्यार्थी परिषद ने शुरू की हेल्पलाइन

नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए विद्यार्थी परिषद ने शुरू की हेल्पलाइन

0
नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए विद्यार्थी परिषद ने शुरू की हेल्पलाइन

अजमेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अजमेर ईकाई की ओर से कोरोना महामारी के चलते महाविद्यालयों के नवागंतुक छात्र छात्राओं को एकेडमिक, प्रवेश फार्म, परिणाम अन्य कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है।

परिषद के महानगर मंत्री आसु डूकिया जंजीला ने बताया किस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उपजी स्थितियों में राहत प्रदान करने के लिए प्रथम वर्ष के नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं।

एकेडमिक, प्रवेश फार्म, परिणाम अन्य कार्य में सहायता के लिए विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के नवागंतुक छात्र छात्राएं 9636700608, 9166531943 नंबर पर कॉल करके परिषद के महानगर प्रमुख जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा नवागंतुक छात्र-छात्राएं कॉलेज संबंधी जानकारी के लिए सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक परिषद के हाथी भाटा स्थित कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण शिक्षण व्यवस्था के बदलते स्वरूप के अनुरूप परिषद पूर्व शिक्षक कार्यकर्ताओं के सहयोग से ज्योग्राफी, मैथ्स जैसे विषयों की यूट्यूब या फेसबुक लाइव के माध्यम से निशुल्क शिक्षण की व्यवस्था भी करने जा रही है।

कोरोना के कारण अभ्यास वर्ग, पूर्णकालिक वर्ग, महानगर कार्यकारिणी की बैठक सभी को स्थगित किया है। कोरोना काल में परिषद के कार्यकर्ता ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संगठन के कार्य में निरंतरता बनाए रखे हुए हैं।

डूकिया ने कहा कि राज्य सरकार को अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। यूजीसी की गाइडलाइन के बाद विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इससे लाखों विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है। राज्य सरकार इस बारे में जल्द कोई फैसला नहीं लेगी तो परिषद को मजबूरन आंदोलन करना पडेगा। इस मौके पर महिपाल सिंह, महानगर सह मंत्री उदय सिंह शेखावत, रविंद्र सांखला, राजपाल सिंह रावत, प्रभु सिखवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये हैं हेल्पलाइन नंबर

MDSU-8233042830,8005803209
BHAGWANT UNIVERSITY-8440868096,8949360143
GCA 8739988729,8003671015
DAV 9828481177,97994399975
GIRLS COLLAGE 7014857492