जयपुर। अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ ने राजस्थान सरकार से गुर्जर समाज को अनुसूचित जन जाति (एसटी) में शामिल करने की मांग की हैं।
महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने आज इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर गुर्जर समाज को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने की मांग की। उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री से गुर्जर आरक्षण को लेकर सकारात्मक कदम उठाया जाने तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर गुर्जर समाज को न्याय दिलाने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार द्वारा शीघ्र सकारात्मक कदम उठाया जाना चाहिए ताकि गुर्जर समाज के बेरोजगार युवाओं एवं अभ्यर्थियों को सरकार की ओर से नियुक्तियों में आरक्षण का लाभ तथा बेरोजगार युवाओं का भविष्य बन सके।
उन्होंने गहलोत से सभी विभागों के अतिरिक्त सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव की समीक्षा बैठक आयोजित करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) का युवा काफी अर्से से परेशान है और अवसाद के दौर से गुजर रहा है, जिनके साथ न्याय किया जाना चाहिए।