कोटा। अखिल भारतीय कोली समाज महिला विंग की ओर से गुरुवार को भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
संस्था की महिला विंग प्रदेश महामंत्री निर्मला दहिया ने बताया कि अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सुबह संस्था सदस्यों ने एकत्र आकर मंगल गीत गए। संविधान निर्माता बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए सभी कलेक्ट्री चौराहे पहुंचे तथा अंबेडकर साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब अमर रहे, भीमराव अंबेडकर अमर रहे नारे लगाए।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कोली समाज महिला विंग प्रदेश मंत्री प्रिया जगेनिया, शीतल वर्मा, सागर वर्मा, जीपी वर्मा, दिनेश खटीक, राकेश वर्मा, सुरेश वर्मा समेत बडी संख्या में गणमान्यजन आदि मौजूद रहे।
प्रिया जगेनीया प्रदेश मंत्री मनोनीत
अखिल भारतीय कोली समाज महिला विंग की प्रदेश महामंत्री निर्मला दहिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से नर्सिग अधिकारी प्रिया जगेनीया को प्रदेश मंत्री पद पर मनोनीत किया गया। उन्हें सभी ने बधाई दी तथा माला पहनाकर स्वागत किया।