जयपुर। अखिल भारतीय सैनी-माली महासंघ संस्थान दिल्ली का दीपावली स्नेह मिलन और नवनियुक्त पदाधिकारी सम्मान समारोह लेक पैलेस होटल में आयोजित किया गया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसान नेता सांचोर के भगवानाराम माली ने इस मौके पर कहा कि यह कहना गलत है कि समाज संगठित नहीं है, समाज सदैव ही मजबूत रहा है। कभी कभी राजनीतिक नफे नुकसान की अवधारणा से इसमें बिखराव नजर आता है।
समाज की अनेकानेक संस्थाएं पूरे मनोयोग से समाजोत्थान के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहीं है। बस जरूरत इस बात की है कि इन सबका एककीकरण हो जाए। सब मिलकर काम करें तो माली सैनी समाज राजनीतिक रूप से भी मजबूत होकर अपने फैसले खुद लेने में सक्षम हो जाएगा।
राजनीतिक दलों, राजनेताओं के पिछल्लगू होने से समाज को कुछ हासिल नहीं होगा। अधिक संख्या में होने के बावजूद भी चुनाव के समय बिखराव नहीं होना चाहिए। समाज को जरूरत इस बात की है कि हम अपने समाज से नेता तैयार करें। उन्हें मजबूत करें। समाज के जिम्मेदार लोग आगे आएं और सबकों साथ चलने की सीख दें। समाज की एकता ही आने वाले समय में राजनीतिक दलों को हमारी ताकत का अहसास कराएगी। उन्होंने युवाओं को रोजगार व राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
इस मौके पर महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिल्पी सैनी ने कहा कि यह पहला मौका है जब कार्यक्रम में पुरुषों की बराबरी में महिलाओं की संख्या नजर आई है। यह समाज में जागरूकता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। हमारा समाज शिक्षा, व्यवसाय के क्षेत्र में मजबूती से अपनी पहचान बना रहा है। समाज की कई बहनें सरकारी पदों पर अपनी क्षमता के बूते पहुंची हैं। राजनीति में भी हमारी समाज की मातृशक्ति का दखल बढा है। यह सब माली सैनी समाज के उज्जवल भविष्य की ओर संकेत करता है।
कार्यक्रम में समाज गणमान्यजनों ने भी संबोधित किया। सभी ने इस बात पर एकराय जताई कि विभिन्न संस्थाओं, धडों में बंटे रहने की बजाय एक साथ मिलकर काम करने की रणनीति बनाई जाए। इसके लिए समय समय पर जिलेवार संगठन के पदाधिकारियों के प्रवास सुनिश्चित किए जाएं। इस मौके पर कार्यकारिणी विस्तार कर पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर कुमार टांक व प्रधान मंजु सैनी, गुड्डू सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, प्रदेशउपाध्यक्ष जगदीश सैनी, सांवलाराम सांखला, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग शिल्पी सैनी, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग पूनम सैनी, राष्ट्रीय सचिव कोटपुतली के रामचंद्र सैनी, राष्ट्रीय महासचिव रोशनलाल सैनी तथा कंचन टांक, राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार बबीता टांक, राष्ट्रीय सचिव नीमकाथाना की ममता सैनी, शाहपुरा के राधेश्याम सैनी, जयपुर की सानिया सैनी, आमेर के जगदीश बागडी, अजमेर नगर निगम की पार्षद बीना टांक समेत बडी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।