अजमेर। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ की अजमेर शाखा के बैनर तले शुक्रवार को जिला स्तर पर प्रदर्शन के तहत अजमेर कलेक्ट्रेट के बाहर कर्मचारी जुटे तथा कलेक्टर आरती डोगरा को 7 सूत्रीय ज्ञापन का मांग पत्र सौंपा।
महासंघ ने आगामी 11 सितंबर से हडताल का फैसला लिया है। चूंकि सरकार बीते छह माह से मत्री मंडलीय, तीन मंत्रियों की समिति व सामंत कमेटी का ढकोसला कर कर्मचारियों को ठग रही है। संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की एक अगस्त से प्रस्तावित गौरव पद यात्रा का कर्मचारी वर्ग हर जगह विरोध करेगा। तहसील से लेकर जिला स्तर तक यात्रा के दौरान काले झंडे दिखाए जाएंगे।
प्रदर्शन करने वालों में जिला महासंघ के सभी विभागों के कर्मचारी नेता तथा कार्मिक मौज्द थे। अध्यक्ष कांति कुमार शर्मा, उमेश कुमार शर्मा, गुलाब सिंह भाटी, हरिशंकर रैगर, त्रिलोक यादव,दिनेश शर्मा,वीरम सिंह, प्रभुलाल, सूरजमल वर्मा, भागचंद योगी, मोहनलाल जाट, महेन्द्र कुमादर सेन, मोहित गुप्ता, गजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र गुर्जर, लक्ष्मण रावत, सुल्तान सिंह आदि ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहे।