लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नाम लेते हुये राज्यपाल से लेकर मीडिया पर भी निशाना साधा है।
यादव ने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा के चुनावी मुद्दे विपक्ष और चौकीदार हैं। उन्होंने लिखा है कि राज्यपाल, सरकारी एजेंसियां और मीडिया भाजपा का प्रचार करते हैं। सपा अध्यक्ष ने लिखा है कि भाजपा की चुनावी रणनीति सोशल मीडिया, नफरत और पैसा है।
उन्होंने उसकी पांच साल की उपलब्धियों को भीड़तंत्र, किसानों का अपमान और बेरोजगारी बताया। गौरतलब है कि यादव इससे पहले भी कई बार प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को भाजपा का कार्यकर्ता कह चुके हैं।