लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार पीड़ित महिला को आरोपियों द्वारा जलाने के बाद कल देर रात दिल्ली में हुई मौत के बाद विपक्ष अब पूरी तरह से आक्रामक हो गया है।
समाजवादी पार्टी के अघ्यक्ष ने शनिवार को पिड़िता की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा और विधानसभा के सामने धरे पर बैठ गये एक उनके साथ सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी हैं।
दूसरी ओर दो दिन के उत्तर प्रदेश दौर पर शुक्रवार को आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उन्नाव रवाना हो गई हैं। श्रीमती वाड्रा पीड़ित के परिवार वालों से मिलेंगी। दिल्ली से पीड़ित महिला का शव शाम तक अंतिम संस्कार के लिये उन्नाव लाया जायेगा ।
धरने पर बैठे अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में रोज कहीं न कहीं महिलाओं के साथ कुछ गलत हो रहा है और राज्य सरकार इसे रोक पाने में विफल है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अब समय आ गया है कि महिलायें जागरूक हों और अपने तथा अपने अधिकार के लिये आगे आयें।