लखनऊ। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद आखिरकार शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार समेत सरकारी बंगला चार विक्रमादित्य मार्ग को खाली कर अतिविशिष्ट अतिथि गृह में अपना अस्थायी आशियाना बना लिया है।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का आदेश है तो जाना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पुराना घर छूट गया इसमें जो कमियां थी उनको नए घर में दूर कर लिया जाएगा।
अखिलेश यादव के लिए लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में दो डुप्लेक्स को मिलाकर एक आलीशान आवास बनवाया जा रहा है। उनके लिए यहां रंगरोगन के अलावा एयर कंडीशनर फिटिंग का काम चल रहा है। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव शुक्रवार को ही देर रात अतिविशिष्ट अतिथि गृह में अपना डेरा जमा चुके थे।