मुंबई । बॉलीवुड में वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्मों में खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्मों का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला और वह बॉक्स आफिस के भी रियल खिलाड़ी बन गये।
वर्ष 2017 में अक्षय की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा और जॉली एलएलबी जैसी फिल्में प्रदर्शित हुयी और दोनों ही फिल्म 100 करोड़ से अधिक का कारोबार करने में सफल रही थी। वर्ष 2018 में भी अक्षय की फिल्मों का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। इस वर्ष उनकी पैडमैन ,गोल्ड और 2.0 जैसी तीन फिल्में प्रदर्शित हुयी और तीनों ही फिल्में हिट साबित हुयी।
वर्ष 2018 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्मों में संजू ,पद्मावत ,सोनू के टीटू की स्वीटी, रेड,बागी 2,राजी ,रेस 3, स्त्री ,बधाई हो का नाम भी शामिल है। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है। आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने टिकट खिड़की पर 150 करोड़ की कमाई की लेकिन 250 करोड़ के बजट में बनायी जाने के कारण इसे फ्लॉप माना गया।
इन सबके साथ ही वर्ष 2018 में लीक से हटकर और कम बजट में बनी कई फिल्मों ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इन फिल्मों में अंधाधुन,102 नॉट आउट़ ,हिचकी ,परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण, वीरे दी वेडिंग ,धड़क ,सत्यमेव जयते और सुई धागा जैसी कई फिल्में शामिल है। परी ,हेट स्टोरी 4,अक्टूबर ,सूरमा आदि फिल्में भी दर्शकों को बेहद पसंद आयी और इन फिल्मों ने औसत व्यापार किया।
इस वर्ष में जहां कई फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़े वहीं फ्लॉप फिल्मों की भी कमी नहीं रही। बड़े बजट और बड़े सितारों वाली कई फिल्में एक-एक कर बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती गयी जिसकी सूची काफी लंबी है। इनमें मुक्काबाज ,कालाकांडी ,अय्यारी ,वेलकम टू न्यूर्याक ,भावेश जोशी सुपरहीरो ,साहेब बीबी और गैंगस्टर 3 ,मुल्क ,फन्ने खान ,हैप्पी फिर भाग जायेगी,यमला पगला दीवाना फिर से ,पलटन ,मनमर्जिया ,बत्ती गुल मीटर चालू लवयात्री ,हेलीकाप्टर इला , नमस्ते इंगलैंड,बाजार ,मुहल्ला अस्सी , भइयाजी सुपरहिट आदि शामिल है।