Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Alarming Data of false cases of woman relatade crimes listed in sirohi - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad अपराध में सिरोही में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

अपराध में सिरोही में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

0
अपराध में सिरोही में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा
सिरोही पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा।
सिरोही  पुलिस  अधीक्षक कल्याणमल मीणा।
सिरोही पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले में अपराध की दृष्टि से चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महिलाओं से जुड़े अपराध के आंकड़े ज्यादा हैं, लेकिन इनमें से पचास प्रतिशत मामले झूठे भी पाए गए। एसपी द्वारा दिए गए आंकड़े जिले में महिलाओं से जुड़े अपराधों को लेकर कानून में बरती जा रही सख्ती का दुरुपयोग किए जाने की ओर इशारा कर रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने वर्ष 2019 में सिरोही के सभी थानों की रिपोर्टों के आधार पर बताया कि आईपीसी के अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने दावा किया कि हत्या और लूट जैसे प्रकरणों के खुलासों में सिरोही पुलिस ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। वहीं संपत्ति संबंधित प्रकरणों में 75 प्रतिशत रिकवरी की बात भी कही। उन्होंने बताया कि सिरोही पुलिस ने आदिवासी क्षेत्रों में कुरीतियों से पनपने वाले अपराधों को रोकने के लिए शुरू की गई पुलिस आपके द्वार योजना को सिरोही पुलिस का नवाचार बताया।

उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से आदिवासी समुदाय से ही पुलिस में शामिल हुए कार्मिकों को उनके बीच में ले जाकर उन्हें प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष संगठित अपराधों पर नकेल कसने का रिजॉल्यूशन लिया गया है। इसके लिए सिरोही डीएसपी निशांत जैन और मदनसिंह के नेतृत्व में दल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने भी अंतर राज्यीय अपराधों पर नकेल कसने का संकल्प लिया है। उन्होंने आह्वान किया कि जन सामान्य अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का सहयोग करे और अपने सुझाव हमें भेजे जिससे कानून व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।