टीसीएल द्वारा अधिकृत टेक कंपनी अल्काटेल ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपने प्रोडक्ट्स की गिनती बढ़ाते हुए एक नया डिवाईस पेश किया है। अल्काटेल की ओर से बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट डिवाईस अल्काटेल 3टी देश में लॉन्च किया गया है जो 9,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। अल्काटेल 3टी को प्रसिद्ध शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से ही एक्सक्लूसिव खरीदा जा सकेगा।
alcatel 3t के फीचर्स
1.इसमें 1280×800 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 8-इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दी गई है।
2.अल्काटेल 3टी को कंपनी द्वारा एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है।
3.कंपनी की ओर से इस टैबलेट को 3जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है जिसके साथ यह क्वॉड-कोर प्रोसेसर और मीडियाटेक के एमटी8765ए चिपसेट पर रन करता है।
4.अल्काटेल 3टी में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
5.अल्काटेल 3टी के बैक पैनल पर जहां 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है
6.फोन के फ्रंट पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
7.पावर बैकअप के लिए अल्काटेल 3टी में 4,080एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।