Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
12 दिसम्बर से बदल जाएंगे डाकघर बचत बैंक खाते के नियम - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer 12 दिसम्बर से बदल जाएंगे डाकघर बचत बैंक खाते के नियम

12 दिसम्बर से बदल जाएंगे डाकघर बचत बैंक खाते के नियम

0
12 दिसम्बर से बदल जाएंगे डाकघर बचत बैंक खाते के नियम

अजमेर। डाकघर बचत बैंक खाते के नए नियम के तहत खाताधारक को अब डाकघर बचत बैंक खाते में 11 दिसम्बर 2020 तक 500 रूपए. का न्यूनतम बैलेंस रखना होगा। शनिवार तक तक ऐसा नहीं करने वाले खाता धारकों को रख रखाव शुल्क मेंटिनेंस चार्ज देना होगा।

डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि डाकघर के बचत बैंक खाते के नियमो में 12 दिसम्बर 2020 से बदलाव हो रहा है। नए नियम के तहत अब डाकघर बचत बैंक खाते में 11 दिसम्बर 2020 तक 500 रूपए. का मिनिमम बैलेंस नहीं रखने वाले खाता धारक को यह न्यूनतम बैलेंस रखना शीघ्र सुनिश्चित करना होगा अन्यथा वित्तवर्ष के अन्त में रख रखाव शुल्क के नाम पर 100 रूपए. काट लिए जाएंगे।

बैलेंस नही रखे तो खाता हो सकता है बन्द

यदि वितीय वर्ष के अन्त में बचत बैंक खाते में 500 रूपए का न्यूनतम बैलेंस नही रखे तो 100 रूपए एकाउंट रख रखाव शुल्क के तौर पर काट लिए जाएंगे और अगर बचत खाते में रकम शून्य हो जाती है तो खाता बन्द हो जाएगा।

500 रूपए से खुलता है डाकघर बचत बैंक खाता

डाकघर में 500 रूपए से बचत खाता खुलवा सकते हैं। एक डाकघर में एक ही बचत खाता खुलवा सकते हैं। इस समय डाकघर बचत खाते में जमा पर 4 प्रतिशत की ब्याज दर है। इसे सिंगल या संयुक्त में 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग बच्चे के नाम पर तथा दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए खाता खुलवाया जा सकता है।

मिलती हैं बैंक की तरह ये सुविधाएं

डाकघर बचत बैंक एकाउंट पर चेक, एटीएम सुविधा, नोमिनेशन सुविधा, एकाउंट एक डाकघर से दूसरे डाकघर ने स्थानांतरण करने की सुविधा, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है। डाकघर बचत बैंक खाते को एक्टिव रखने के लिए तीन वित्त वर्षों के अन्दर काम से कम एक बार जमा या निकासी करना जरूरी है।

गत वर्ष 12 दिसम्बर को भारत सरकार ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर डाकघर बचत बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस 50 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी थी। खाते में न्यूनतम बैलेंस 500 रुपए करने के लिए ग्राहकों को एक वर्ष का समय दिया गया था जिसकी मियाद 11 दिसम्बर को पूरी होने जा रही है।