अल्जीयर्स। अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलअजीज बोटेफ्लिका ने मंगलवार को अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया। एपीएस न्यूज एजेंसी ने इसकी सूचना दी।
बोटेफ्लिका ने सांविधानिक परिषद को अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। एपीएस के मुताबिक संवैधानिक परिषद ने आधिकारिक घोषणा से पहले बोटेफ्लिका के इस्तीफे को मान्य करने के लिए एक तत्काल बैठक बुलाई है।
बोटेफ्लिका पहली बार 1999 में राष्ट्रपति बने थे इसके बाद वर्ष 2014 में उन्हें चौथी बार इस पद के लिए चुना गया था।
बोटेफ्लिका ने फरवरी में पांचवे कार्यकाल की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद अल्जीरिया में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया था। अब्देलअजीज का कार्यकाल 28 अप्रेल को खत्म होने वाला था।