मुंबई । बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि फिल्म भारत का सबसे चैलेंजिग सीन भारत-पाकिस्तान विभाजन का है।
अली अब्बास जफर निर्देशित और सलमान खान अभिनीत फिल्म भारत का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म ईद के मौके पर 05 जून को रिलीज़ होने जा रही है। सलमान इस फिल्म में कई अवतार में नज़र आएंगे।अली अब्बास जफर ने खुलासा किया कि इस फिल्म का शूट कई स्तर पर चुनौतीपूर्ण था।
अली अब्बास जफर ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने फिल्म के सबसे चुनौतीपूर्ण शूटिंग के हिस्से पर बात की। इस पोस्ट में भारत पाक विभाजन के कुछ सीन्स नज़र आ रहे थे और जैकी श्रॉफ इस तस्वीर भीड़ से अलग होने के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं।
अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर इस पोस्ट के लिए कैप्शन देते हुए लिखा ,भारत का सबसे चैलेंजिंग हिस्सा विभाजन था। हमारे इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों को रिक्रिएट करना और इस सीन में इमोशन्स को ज़िंदा रखना बहुत मुश्किल था। उल्लेखनीय है कि फिल्म भारत में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आएंगे।