कोलंबो। श्रीलंका में सत्तारूढ़ दल के सांसद अली सबरी ने शुक्रवार को कहा कि वह वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्य को जारी रखेंगे। उन्हें हाल ही में वित्त मंत्री का कार्यभार सौंपा गया था लेकिन उन्होंने एक दिन बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था हालांकि, राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था।
उन्होंने कहा कि जब तक कोई इस पद को ग्रहण नहीं करते तब तक वह वित्त मंत्री बने रहेंगे। सबरी ने कहा कि मैं वित्त मंत्री के रूप में पद को संभालने के लिए तैयार हूं और देश को बचाने के लिए हर मुश्किल का सामना करूंगा। भले ही मुझे कितनी ही चुनौती का सामना क्यों नहीं करना पड़े।
गौरतलब है कि देश में व्याप्त राजनीतिक अस्थिरता के बीच मंत्रिमंडल से मंत्रियों के इस्तीफा देने के एक दिन बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने सबरी को वित्त मंत्री नियुक्त किया था। जिसके बाद उन्होंने 24 घंटे के भीतर ही अपना इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह मंत्रालय केवल अंतरिम उपाय के रूप में स्वीकार किया है। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट, बिजली संकट, ईंधन व अन्य वस्तुओं की आपूर्ति में कमी के बाद प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है।