![शादी के बाद भी फिल्मों में काम करती रहेंगी आलिया भट्ट शादी के बाद भी फिल्मों में काम करती रहेंगी आलिया भट्ट](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/08/alia-butt.jpg)
![Alia Bhatt will continue to work in films after marriage](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/08/alia-butt.jpg)
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि शादी के बाद भी वह फिल्मों में काम करती नजर आ सकती है। आलिया भट्ट ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर एक ‘आस्क मी ऐनिथिंग’ सेशन शुरू किया है।
इसके बाद से फैन्स उनसे सवाल कर रहे हैं। आलिया ने कुछ चुनिंदा लोगों के सवालों का जवाब दिया है। आलिया से पूछा गया कि क्या वह शादी करने के बाद एक्टिंग को अलविदा कह देंगी। तो इस बात का जवाब भी उन्होंने दिया।
आलिया ने कहा, ‘अपने स्टेटस को बदलने के अलावा शादी के बाद किसी भी चीज को छोड़ने की जरूरत नहीं होती है। मैं जब तक कर सकती हूं तब तक एक्टिंग करती रहूंगी।” आलिया इस समय रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रही हैं।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में भी काम कर रही हैं जिसमें वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं।