Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
all about indira ekadashi story and process - Sabguru News
होम Headlines जानिये इंदिरा एकादशी | क्यों | कब | कैसे और लाभ

जानिये इंदिरा एकादशी | क्यों | कब | कैसे और लाभ

0
जानिये इंदिरा एकादशी | क्यों | कब | कैसे और लाभ
all about indira ekadashi story and process
all about indira ekadashi story and process
all about indira ekadashi story and process

Indira Ekadashi | अश्विन कृष्ण पक्ष के आने वाली एकादशी को इंदिरा एकादशी कहा जाता है। यह एकादशी पापों को नष्ट करने वाली तथा पितरों को अधोगति से मुक्ति देने वाली होती है। इसकी कथा सुनने मात्र से ही यज्ञ का फल मिलता है। इस एकादशी के व्रत की कथा इस प्रकार है –

इंदिरा एकादशी व्रत की कथा

प्राचीन काल में महिष्मति नामक नगरी में इंद्रसेन नामक एक राजा बड़ी कुशलता पूर्वक शासन कर रहा था , एक दिन महिष्मति राज्यसभा में महर्षि नारद आ पहुंचे। कुशलता प्रेम पूछने के बाद राजा ने नारद जी के आने का प्रयोजन पूछा तो नारद ने बताया, हे राजन् एक बार जब मैं ब्रह्मलोक से यमलोक आया तो वहां तुम्हारे पिता को बैठे देखा तुम्हारे पिता तो महान ज्ञानी दानी परमात्मा थे।

एकादशी का व्रत की शुरुवात

एकादशी का व्रत बिगड़ जाने के कारण यम लोक को गए तुम्हारे पिता ने तुम्हारे लिए एक संदेशा भेजा है कि पूर्व जन्म के किसी बुरे कर्म के कारण ही मुझे यह लोक मिला है यदि आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी का व्रत करो और उसका पुण्य फल मुझे दे दो तो मेरी मुक्ति हो जाएगी और मैं स्वर्ग लोक में वास करूंगा।

इंदिरा एकादशी का व्रत विधि

पिता के कहे अनुसार इंद्र सेन ने एकादशी का व्रत विधि – विधान से करा और उसका पारण कर पुण्य फल पिता को अर्पित किया फलस्वरूप राजा के पिता यमलोक से रथ पर चढ़कर स्वर्ग को चले गए। इस कथा को सुनने मात्र से ही मनुष्य के सब पापों का शमन होता है और मनुष्य स्वर्ग का अधिकारी बनता है।

 Hindu Calendar 2019 Indira Ekadashi

  • Date: 25 September 2019
  • Presiding deity: Padmanabha
  • Vedic lunar
  • month: Ashvin
  • Paksha: Krishna paksha
  • Gregorian month: September – October