SABGURU NEWS AUTO : टाटा मैजिक एक ऐसा वाहन है जो कई लोगों के लिए रोजगार का माध्यम बना पुराने समय में जिस तरह के छोटे टेंपो चलते थे जोकि कई लोगों का रोजगार बनते थे और कई लोगों के लिए आने जाने का सहारा बनते थे काफी ज्यादा पेट्रोल खाते थे और काफी जल्दी इंजन का काम भी मांग लेते थे लेकिन टाटा मैजिक जब से लॉन्च हुआ तब से टाटा मैजिक ने बाजार में अपनी एक नई जगह बना ली है।
टाटा मैजिक लाखो टेंपो भारतीय सड़कों पर दौड़ते हैं और यह बहुत ही किफायती हैं और काफी कम कीमत में लोगों के लिए उपलब्ध हो जाते हैं बात करें इसके पेट्रोल की डीजल की उसकी बहुत ही अच्छी क्षमता है आमतौर पर दूसरे टेंपो से गाड़ियों से कम तेल खाता है।
टाटा मैजिक की गति काम क्यों होती है :-
टाटा मैजिक की गति कम होती है लोगों को इससे अधिक से अधिक स्पीड की जरुरत होती है इसके जवाब में यह कहेंगे कि टाटा मैजिक मुख्य रूप से तेल की खपत कम करने के लिए बनाई गई है और टेंपो में स्पीड से ज्यादा माइलेज की आवश्यकता होती है इसलिए इसकी स्पीड इतनी अधिक नहीं होती लेकिन इसका माइलेज बहुत अच्छा होता है।
जानिए टाटा मैजिक के फीचर्स :-
अभी टाटा मैजिक में कैसा इंजन है और क्या पावर है तो आपको बता दें टाटा मैजिक फोर स्ट्रोक है और 702 सीसी का इंजन है जो कि 16 बीएचपी का है और 32 बार पीएम पर चलता है और यह लगभग साढे ₹400000 में आपको उपलब्ध हो जाएगा टाटा मैजिक के कुछ वर्जन 3 लाख के आसपास भी शुरू हो जाते हैं और अगर बात करें इसके माइलेज की तो आपको 17.9 किलोमीटर में टाटा मैजिक माइलेज उपलब्ध कराता है बात करें टाटा मैजिक की सेटिंग की तो टाटा मैजिक सेवन सीटर आता है लेकिन टेंपो में इसे थोड़ा बढ़ाकर आप लगभग 10 सीटर भी बना सकते हैं।