Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पिण्डवाड़ा के कोविड वार्ड में सभी बेड खाली, हाल देख भडके विधायक संयम लोढा - Sabguru News
होम Sirohi Pindwada पिण्डवाड़ा के कोविड वार्ड में सभी बेड खाली, हाल देख भडके विधायक संयम लोढा

पिण्डवाड़ा के कोविड वार्ड में सभी बेड खाली, हाल देख भडके विधायक संयम लोढा

0
पिण्डवाड़ा के कोविड वार्ड में सभी बेड खाली, हाल देख भडके विधायक संयम लोढा

सिरोही/पिण्डवाड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड कंसल्टेशन सेंटर शुरू करने के राज्य सरकार के आदेश निकालने के 13 दिन बाद विधायक संयम लोढा नागरिकों की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिण्डवाड़ा पहुंचे तो कोविड वार्ड के सभी बेड खाली मिले। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी शर्मा से कोविड वार्ड में लगाए डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की सूची मांगी तो दे नही पाए, नाम पूछे तो बता नहीं पाए।

मौके पर मौजूद लोगों ने विधायक लोढ़ा को बताया कि यहां निजी चिकित्सालयों से सांठगांठ है, पिण्डवाड़ा नगर में 200 और ग्रामीण क्षेत्र में करीब 400 संक्रमित हैं। इनमें मरीज या तो घर पर है अथवा ऐसे निजी चिकित्सालय में हैं जो कि कोविड उपचार के लिए अधिकृत नहीं है। कुछ सिरोही और आबूरोड में भी उपचार ले रहे हैं।

विधायक लोढ़ा ने कोविड वार्ड के लिए खाने की व्यवस्था के बारे पूछताछ की। जब घर घर सर्वे की जानकारी पूछी तो बता नहीं पाए, ब्लॉक सीएमएचओ ने कहा कि वे छुट्टी पर थे। मौके पर खड़े नागरिकों ने कहा कि सर्वे के लिए कोई घर या कॉलोनी में नहीं आया।

लोढा ने सीएमएचओ से डोर टू डोर सर्वे की सूची मांगी तो उसमें कोरोना लक्षण वाले कॉलम में बड़ी संख्या में गांवों का विवरण शून्य दर्ज था, वही अनेकों गांवों में इक्का दुक्का संख्या बताई गईं। उन्होंने सर्वे को प्रभावी बनाने को कहा जिससे कि ग्रामीण स्तर पर ही कोरोना की रोकथाम की जा सके।

समाजसेवी महेशदान चारण ने कहा कि सरकारी चिकित्सालय में कोविड मरीजों का उपचार शुरू करें तो अनेक भामाशाह सहयोग करने के लिए तैयार हैं। कम से कम ऑक्सिजन की कमी वाले मरीजों को तो एक बार सिलेंडर लगाकर उपचार प्रदान करना चाहिए। चार दिन पूर्व एक आदिवासी मरीज की उपचार के लिए अन्यत्र ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई।

लोढा ने पिण्डवाड़ा में अग्रवाल धर्मशाला में खोले गए कोविड सेंटर को भी देखा। यह सेंटर शुक्रवार को खोला जाना बताया, लेकिन न वहां कोई मेडिकल स्टाफ था, न ही कोई मरीज। लोढा ने अधिकारियों को पाबंद किया कि कोविड मरीजो को उपचार प्रदान करें। अगले सप्ताह वे फिर दौरा करेंगे। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल भी उपस्थित थे।

यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज