SABGURU NEWS | श्रीकांत के लिये 2017 शानदार वर्ष रहा था और इस दौरान उन्होंने चार सुपर सीरीज़ खिताब जीते थे। श्रीकांत पिछले साल इस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में बाहर हो गये थे लेकिन इस बार उनकी चुनौती के काफी आगे तक जाने की उम्मीद है।
ऑल इंग्लैंड में श्रीकांत के अलावा सिंगापुर ओपन चैंपियन बी साई प्रणीत और विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी एच एस प्रणय भी अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। प्रणीत का पहले दौर में पांचवीं सीड और पूर्व नंबर एक कोरिया के सोन वान हो से मुकाबला होगा जबकि प्रणय आठवीं सीड चीनी ताइपे के चोऊ तिएन चेन से भिड़ेंगे।
युगल में इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनलिस्ट चिराग शेट्टी और सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी का मुकाबला जापान के ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी से होगा। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी के सामने ओपनिंग राउंड में मार्कस एलिस और क्रिस लैंग्रिड की चुनौती होगी।