टीचर : नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई
बुक खोल के देखी है…???
संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक…!!
टीचर : कौन सी…?
संजू : फेसबुक….
टीचर ने छात्रों से पुछा…!!!
टीचर : एक बात बताओ, तुम पढाई में
ध्यान क्यों नहीं देते…???
छात्र : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की
जाती है.!
1st डर से,
2nd शौक से…!!
और, फालतू के शौक हम रखते नहीं
और
डरते तो किसी के बाप से नहीं…!!!
एक आदमी किसी College के
Toilet में गया…,
अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो सामने दिवार
पर लिखा हुआ देखा: – “इतना जोर आगर पढाई में
लगाता तो, तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता”