दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध सड़क पर फेंकते हैं…
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं
न जाने बैंक को कब अक्ल आएगी…
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी…
पत्नी-हां करूंगी, क्या करना होगा?
पति- कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना…
पत्नी- फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में…
पत्नी- तुम मेरी नयी फिल्म में काम करोगे?
पति- हां, क्या करना है?
पत्नी- बस घर जाना है फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है…
ऐसा दो तीन बार करना है…
पति- ठीक है, पर फिल्म का नाम क्या है?
पत्नी- धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
पति: (बाथरूम में जाता है और रोमांटिक अंदाज़ में कहता है)
कहां रगड़ना है बताओ?
पत्नी: ज्यादा दिमाग मत चलाओ, मैंने कपड़ों में साबुन लगा दिया है इन्हें अच्छे से रगड़ दो…
—–
हिन्दी की टीचर बोली- कितने प्रकार के काल होते हैं और उनके नाम क्या क्या हैं?
जोनी- पांच तरह के काल होते हैं, लोकल काल, एस टी डी काल, ट्रंक काल,
आई एस डी काल और सतश्रीअ काल