पप्पू अपना लेसन (Lesson) याद करके नहीं आया ,
टीचर – अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?
पप्पू – जी मेम ,
कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा ,
लाइट चली गयी ,
टीचर – तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
पप्पू – आई , पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गयी ,
टीचर – अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
पप्पू – आई थी लेकिन मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा ,
कि फिर से ना चली जाये
कुंडलियो का मिलान कर के,
पंडित जी बोले- बधाई हो, कुंडली तो एसे मिली हे,
जेसे श्री राम ओर सीताजी की मिली थी |||
.
.
.
इतना सुनते ही लड़की बोली :- माँ, मे इस लड़के से शादी नहीं करूंगी,
.
मेने तो यूरोप घूमने के सपने देखे हे , वन-वन भटकने के नहीं
एक लडकी तीसरी बार ड्राईविंग लाईसेन्स का इन्टरविव्यू देने पहुची।
.
अफसर – अगर एक तरफ एव नौजवान युवक और एक तरफ एक बुड्डा हो तो किसको मारोगी।
.
लडकी – बुड्डे को
.
अफसर – अरे मैडम आप ब्रेक भी तो मार सकती है।