Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : टिकट चाहने वाले दावेदारों से घिरे रहे कांग्रेस पर्यवेक्षक राजेन्द्र परमार - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : टिकट चाहने वाले दावेदारों से घिरे रहे कांग्रेस पर्यवेक्षक राजेन्द्र परमार

अजमेर : टिकट चाहने वाले दावेदारों से घिरे रहे कांग्रेस पर्यवेक्षक राजेन्द्र परमार

0
अजमेर : टिकट चाहने वाले दावेदारों से घिरे रहे कांग्रेस पर्यवेक्षक राजेन्द्र परमार

अजमेर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही अजमेर में चुनावी हलचल हिलोरे मारने लगी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक राजेंद्र परमार गुरुवार को सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं और टिकट हासिल करने की चाहत रखने वाले दावेदारों और उनके समर्थकों से घिरे रहे। अजमेर के विजयलक्ष्मी पार्क तथा सर्किट हाऊस में परमार ने अलग अलग अकेले में बात की तथा दावेदारों की बात को गम्भीरता से सुना।

खासकर अजमेर दक्षिण की तुलना में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र को लेकर पेश की गई दावेदारी की फेहरिस्त लंबी हो गई है। उत्तर के कांग्रेसजनों, ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, ब्लॉक व मंडल पदाधिकारियों, युवक कांग्रेस व एनएसयूआई पदाधिकारियों ने परमार व उनके साथ मौजूद रहे अजमेर उत्तर के प्रभारी पीसीसी सचिव मुकुल गोयल व अजमेर दक्षिण की प्रभारी रूबी खान उत्तर क्षेत्र से आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। परमार ने सभी कार्यकर्ताओं की भावना पार्टी आलाकमान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

इसी तरह कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने भी उत्तर सीट से दावेदारी पेश कर जीत के गुणा भाग से परमार को अवगत कराया। बतादें कि बीते 40 साल से कांग्रेस जुडाव तथा माली वोट बैंक पर पकड के बूते चौहान ने चुनाव लडने की इच्छा जताई है। वे पूर्व में अजमेर विकास प्राधिकरण के चैयरमेन पद के लिए भी दावेदारी कर सुर्खियों में आए थे।

अजमेर उत्तर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे महेन्द्र सिंह रलावता ने 30 से भी अधिक समर्थकों के साथ पहुंचकर दमदार तरीके से दावेदारी पेश की। विगत चुनाव में कम अंतर से हारने के बाद भी रलावता ने क्षेत्र की जनता के साथ जुडाव बनाए रखा। वे पार्टी टिकिट मिलने के प्रति आशावान होकर पहले ही चुनावी तैयारियों में जुटे चुके हैं। हालांकि उत्तर क्षेत्र से टिकट चाहने वाले अन्य दावेदारों की बढती सूची उनकी राह में रोडा बनती दिख रही है।

पुष्कर से पूर्व विधायक व मंत्री रहीं नसीम अख्तर इंसाफ ने एक बार पुष्कर से दावेदारी जताई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी पुष्कर से पूर्व विधायक रहे गोपाल बाहेती की गैरमौजूदगी में उनके समर्थकों का सर्किट हाउस में जमावडा लगा रहा। इसी तरह हाजी कय्यूम खान, विधायक राकेश पारीक, अजमेर दक्षिण से पूर्व प्रत्याशी रहे हेमंत भाटी, प्रताप यादव, छीतरमल टेपण समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता सर्किटहाउस ने परमार से मिले।

अजमेर उत्तर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर, उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, महासचिव विजय नागौरा, पार्षद सर्वेश पारीक, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा, एनएसयूआई अध्यक्ष फरहान खान, मंडल अध्यक्ष कमल बैरवा, हमीद चीता पार्षद, भंवर सिंह राठौड़, पंकज छोटवानी, छोटू सिंह रावत, तौफीक खान, हेमंत जसोरिया, निमेश चौहान सहित कई ब्लॉक व मंडल पदाधिकारी भी सर्किक हाउस पहुंचे।

कांग्रेस ने गरीब और किसान की सबसे ज्यादा सेवा की

राजस्थान में अजमेर के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक राजेन्द्र सिंह डी. परमार ने कहा है कि कांग्रेस ने गरीब और किसान की सबसे ज्यादा सेवा की है और पांच राज्यों के आने वाले चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमार अजमेर में राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए टिकट के दावेदार तथा प्रमुख कांग्रेसियों से वन-टू-वन संवाद के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल है और 2024 चुनाव फाइनल है, मुझे विश्वास है कि कांग्रेस इस बार केन्द्र में सरकार बनाने में सफल रहेगी।

उन्होंने राजस्थान सरकार की जनकल्याण योजनाओं स्मार्ट फोन, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, पांच सौ रूपए में गैस सिलेंडर, बिजली बिलों की राहत जैसी राहत की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में सरकार रिपिट होगी। परमार ने गुजरात माडल को राजस्थान में लागू करने के सवाल पर कहा कि सरकार का काम ही जीत का माडल है और ये राजस्थान में देखने को मिल रहा है।कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने तथा रायशुमारी पर उन्होंने कहा कि सभी से अलग अलग बात की है और रिपोर्ट आलाकमान को दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आलाकमान का निर्णय ही अन्तिम होगा।