श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त किए जाने के बाद से कश्मीर घाटी में स्थगित लैंडलाइन फोन सेवाओं को गुरुवार को पूरी तरह बहाल कर दिया गया।
भारत संचार निगम लिमिटेड सहित सभी मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क पिछले 32 दिन से स्थगित हैं जिससे स्थानीय समाचारपत्रों के ऑनलाइन संस्करणों के प्रकाशन, पत्रकारों, छात्रों और अन्य पेशेवरों पर बहुत बुुरा असर पड़ा है।अधिकारियों ने बताया कि घाटी में आज तड़के से 100 फीसदी लैंडलाइन फोन सेवाएं बहाल कर दी गई।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए राजधानी श्रीनगर सहित पूरी कश्मीर घाटी में संचार नेटवर्क स्थगित कर दिया गया था। स्थानीय लोगों ने संचार सेवाएं स्थगित किए जाने का कड़ा विरोध किया था, खास तौर पर उन लोगों ने जिनके परिजन घाटी से बाहर हैं।