साउथम्पटन। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्वकप मुकाबले में अंपायर के निर्णय पर असंतोष जताने के लिए कड़ी फटकार लगी।
विंडीज के ऑलराउंडर को आईसीसी से कड़ी फटकार लगी। इसके अलावा आईसीसी की आचार संहिता को तोड़ने पर उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया।
विंडीज की पारी के 43वें ओवर में ब्रैथवेट जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेट के पीछे आउट करार दिए गए थे और वह अंपायर के इस फैसले पर भड़क गए थे। हालांकि अल्ट्रा एज में भी साफ नजर आया था कि गेंद उनके ग्लब्ज को छू कर विकेटकीपर के हाथों में गई थी।
ब्रैथवेट ने अपनी गलती मान ली है जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की कोई जरुरत महसूस नहीं हुई। उनपर यह आरोप मैदानी अंपायर एस रवि और कुमार धर्मसेना, तीसरे अंपायर रोडनी टकर और चौथे अंपायर पॉल विल्सन ने लगाए थे। उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज को विश्वकप मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।