नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने एहतियाति कदम उठाते हुए सभी सरकारी, गैर-सरकारी और मान्यताप्राप्त प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है।
शिक्षा निदेशालय ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाओं और वार्षिक परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। निदेशालय ने नगर निगम, नई दिल्ली नगरपालिका और कॉन्टोमेंट बोर्ड को सूचित किया है कि सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूल के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए गुरुवार (19 मार्च) से 31 मार्च तक स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। 19 से 31 मार्च के बीच होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि वार्षिक परीक्षाओं के पेपरों का मूल्यांकन संबंधित शिक्षकों द्वारा अपने घर से ही करेंगे।
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि सरकार ने उत्तर-पूर्वी और पूर्वी दिल्ली के सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में वार्षिक स्कूल परीक्षा आयोजित करने के लिए संशोधित कार्यक्रमाें को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था।