मुंबई । सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने ब्याज दरों में पांच आधार अंकों यानी 0.05 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। बैंक ने सोमवार को बताया कि वह सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों (एमसीएलआर) में पांच आधार अंकों की कटौती करेगी।
बैंक की परिसंपत्ति देनदारी प्रबंधन समिति ने एमसीएलआर की समीक्षा के बाद इसमें कमी करने का फैसला किया है। नयी दरें 14 मई से लागू मानी जायेंगी। इससे आवास, कार तथा व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए ऋण लेने वालों को राहत मिलेगी। हालांकि, यह कटौती रिजर्व बैंक द्वारा पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा के समय अप्रैल में नीतिगत दरों में की गयी 0.25 प्रतिशत की कमी की तुलना में काफी कम है।
इसके घोषणा के बाद इलाहाबाद बैंक के एक दिन से लेकर एक साल तक के एमसीएलआर 8.10 प्रतिशत से 8.60 प्रतिशत के बीच आ जायेंगे। अभी ये दरें 8.15 से 8.65 प्रतिशत के बीच हैं।