हांगकांग । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने हांगकांग के तीन खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन करने का आरोपी ठहराया है।
आईसीसी ने हांगकांग क्रिकेट के तीन खिलाड़ियों को वर्ष 2014 से 2016 के बीच भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी माना है। इनमें से एक खिलाड़ी पहले ही 30 महीने का बैन झेल चुका है। इरफान अहमद अप्रैल 2016 में पहले ही ढाई वर्ष के लिये निलंबित हो चुके हैं और उन्हें अब नौ अन्य मामलों में दोषी पाया गया है जबकि उनके बड़े भाई नदीम अहमद तथा हसीब अहमद को पांच पांच अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया है।
आईसीसी ने इन सभी खिलाड़ियों को तुरंत प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इरफान का इसी वर्ष मई में पिछला बैन समाप्त हुआ है, उन्हें इस बार जनवरी 2012 से 2014 के बीच छह मैचों में फिक्सिंग के लिये संपर्क करने की खबर की जानकारी वैश्विक संस्था को नहीं देने का दोषी माना गया है। हांगकांग एक एसोसिएट टीम है जिसे फिलहाल टेस्ट दर्जा प्राप्त नहीं है।