Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
करौली में रामदेव की संस्था पतंजलि पर भूमि हड़पने का आरोप
होम Rajasthan Bharatpur करौली में रामदेव की संस्था पतंजलि पर भूमि हड़पने का आरोप

करौली में रामदेव की संस्था पतंजलि पर भूमि हड़पने का आरोप

0
करौली में रामदेव की संस्था पतंजलि पर भूमि हड़पने का आरोप
Allegations of land grab against Ramdev's Patanjali in Karauli
Allegations of land grab against Ramdev’s Patanjali in Karauli

भरतपुर। राजस्थान के करौली में योग गुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि योग पर लोगों की खातेदारी की भूमि को हड़पने का आरोप लगा है।

मामले में विवाद के बाद रविवार सुबह दो पक्ष आमने-सामने हो गए अौर दोनों पक्षों की ओर से पथराव भी किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। गौरतलब है कि पतंजलि को लीज पर दी गई भूमि पर पहले से विवाद चल रहा है जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमीन अपनी अपनी बताई जा रही है।

मामले में एक पक्ष ओम प्रकाश सारस्वत का कहना है कि यह जमीन उनके पिता की खातेदारी की भूमि है। जिस पर राजस्व विभाग और एसडीएम का स्टे आदेश होने के बाबजूद पतंजलि के पदाधिकारियों की ओर से जबरन कार्य किया जा रहा है जबकि पतंजलि पदाधिकारियों का कहना है कि गोविन्ददेवजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से पतंजलि को यह भूमि लीज पर दी गई है। मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते जिला कलेक्टेट पर प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।