एलोवेरा की सब्जी | एलोवेरा के बारे में आपने बहुत कुछ सुना ही होगा, वह हमारे सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है।आज तक अपने चेहरे पर या बालों पर लगाने के लिए आपने इस्तेमाल किया होगा।लेकिन आज हम एलोवेरा की सब्जी बनाने जा रहे हैं। एलोवेरा में विटामिन ए,विटामिन सी,विटामिन ई ,फोलिक एसिड,कोलिन,B1 B2 B3 और B6 पाया जाता है।
एलोवेरा की सब्जी बनानेकी सामग्री :-
- दो एलोवेरा के पत्ते,
- तेल एक चम्मच,
- एक छोटा चम्मच लाल मिर्च,
- हल्दी पावडर,
- एक छोटा चम्मच नमक,
- धनिया पाउडर,
- आमचूर पावडर,
- चुटकी भर शक्कर,
- हरी धनिया पत्ती,