Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Alok Verma and Rakesh visit on vacation, SIT will investigate - आलोक वर्मा आैर राकेश अस्थाना भेजे गये छुट्टी पर ,एसआईटी करेगी जांच - Sabguru News
होम Delhi आलोक वर्मा आैर राकेश अस्थाना भेजे गये छुट्टी पर ,एसआईटी करेगी जांच

आलोक वर्मा आैर राकेश अस्थाना भेजे गये छुट्टी पर ,एसआईटी करेगी जांच

0
आलोक वर्मा आैर राकेश अस्थाना भेजे गये छुट्टी पर ,एसआईटी करेगी जांच
Alok Verma and Rakesh visit on vacation, SIT will investigate
Alok Verma and Rakesh visit on vacation, SIT will investigate
Alok Verma and Rakesh visit on vacation, SIT will investigate

नयी दिल्ली । केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रमुख आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच मचे घमासान में हस्तक्षेप कर सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए दोनों को छुट्टी पर भेज दिया तथा केन्द्रीय सतर्कता आयोग की निगरानी में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) से पूरे मामले की जांच कराने का निर्णय लिया है।

सरकार ने मंगलवार देर रात वर्मा और अस्थाना को छुट्टी पर भेजने के साथ ही संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से इस जांच एजेंसी का अंतिरम निदेशक नियुक्त कर दिया। ओडिशा कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी राव ने कल रात ही पदभार सभाल लिया और आज एजेन्सी के कुछ अधिकारियों के तबादले तथा कुछ को अतिरिक्त प्रभार सौंप दिये इनमें वह अधिकारी भी शामिल हैं जो अस्थाना पर लगे रिश्वत के आरोपों की जांच कर रहे थे।

इस बीच वर्मा ने उन्हें छुट्टी पर भेजने के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है जिसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया है। वर्मा और अस्थाना के बीच पिछले कुछ दिनाें से आरोप – प्रत्यारोंपों का सिलसिला चल रहा था। इस विवाद में उस समय नया मोड आया जब 15 अक्टूबर को सीबीआई ने अपने विशेष निदेशक अस्थाना , उप अधीक्षक देवेेन्द्र कुमार तथा कुछ अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।

अस्थाना पर मांस कारोबारी मोइन कुरैशी के मामले के सिलसिले में रिश्वत लेने का आरोप है। अस्थाना ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने के खिलाफ गत मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां से उन्हें 29 अक्टूबर को अगली सुनवाई तक किसी तरह की कार्रवाई से राहत मिल गयी। देवेन्द्र कुमार को सीबीआई ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था।

जांच एजेन्सी में चल रहे आंतरिक कलह के कारण उस पर उठ रहे सवालों को देखते हुए उसकी साख बरकरार रखने के लिए सरकार ने मंगलवार रात अभूतपूर्व कदम उठाते हुए श्री वर्मा और श्री अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया। बताया जाता है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन दोनों शीर्ष अधिकारियों को तलब किया था।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि देश में जांच प्रक्रिया की विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा गया और दोनों पर लगे आरोपों की जांच कराने का फैसला लिया गया है। इस मामले में कौन दोषी है और कौन नहीं, यह अभी नहीं कहा जा सकता है। सीबीआई इस मामले की जांच नहीं कर सकती है इसलिए केन्द्रीय सतर्कता आयोग की निगरानी में एसआईटी से पूरे मामले की जांच करायी जाएगी।

जेटली ने कहा कि सीबीआई में जो कुछ भी हुआ है उसे लेकर विपक्ष के रवैये से जांच एजेंसियों की गुणवत्ता एवं उच्च मानकों को लेकर गहरे संदेह पैदा हो गये थे। सरकार इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि किसी भी दशा में देश की जांच प्रक्रिया उपहास का पात्र ना बने और उसकी विश्वसनीयता बरकरार रहे। संपादक कृपया शेष पूर्व प्रेषित से जोड़ लें।