Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर हरियाणा निवासी की कार छीनकर भागे थे हत्यारे - Sabguru News
होम Breaking सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर हरियाणा निवासी की कार छीनकर भागे थे हत्यारे

सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर हरियाणा निवासी की कार छीनकर भागे थे हत्यारे

0
सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर हरियाणा निवासी की कार छीनकर भागे थे हत्यारे

हिसार। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हमलावर रविवार शाम को फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव भूंदड़वास निवासी जगतार सिंह की कार छीनकर उसमें फरार हो गए थे।

आरोपियों ने जगतार सिंह जगतार सिंह की कनपटी पर पिस्तौल लगातार जान से मारने की धमकी दी और कार छीनकर फरार हो गए। यह घटना रविवार देर शाम पौने छह बजे की है। करीब 20 मिनट बाद ही मानसा पुलिस पहुंची और जगतार सिंह ने पूरी जानकारी दी। जगतार ने बताया उसकी मां और बच्चे भी कार से उतर गए और आरोपित मौके से फरार हो गए।

इस घटना की सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही मानसा पुलिस आई और जगतार सिंह ने पूरी कहानी पुलिस को बताई। अभी तक जगतार सिंह का परिवार मानसा में है और पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। रतिया निवासी व्यक्ति की कार छीनने के बाद देर रात को पुलिस अलर्ट पर हो गई थी। वहीं सोमवार को जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई।

थाना प्रभारी ने खुद पंजाब बार्डर पर इस मामले की गहनता से जांच की। जानकारी के अनुसार रतिया के भूंदड़वास निवासी जगतार सिंह की बहन पंजाब के मानसा जिले के गांव जहवारके में विवाहित है। जगतार सिंह की भानजी की तबीयत खराब थी। ऐसे में रविवार सुबह जगतार अपनी मां और दो बच्चों के साथ अपनी बहन से मिलने गया था। बताया जा रहा है कि जब वह वापस रतिया आ रहा था तो गांव खारा-बरनाला के पास दो गाडिय़ां एकाएक आई। इसमें से एक गाड़ी खराब हो गई।

रतिया क्षेत्र से व्यक्ति की आल्टो गाड़ी लूटने की सूचना रतिया पुलिस के पास आई तो रात को ही हाई अलर्ट जारी कर दिया था। वहीं सोमवार को पंजाब की सीमा पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। थाना प्रभारी खुद नाकाबंदी का जायजा लिया।

पुलिस का मानना है कि हमलवार रतिया की तरफ नहीं आए है। फिर भी पंजाब के साथ लगते जितने भी रास्ते है उनकी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक संदिग्ध कुछ भी नजर नहीं आया है। रतिया सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने जानकारी दी है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हमारे पास नाकेबंदी की सूचना आई थी। उसके बाद नाकाबंदी कर दी गई। रात के बाद सोमवार सुबह भी जारी रही।

आसपास सीसी कैमरों की जांच की गई है उसमें अभी तक संदिग्ध गाडिय़ां नजर नहीं आई है। ऐसे में आरोपित रतिया की तरफ नहीं आए है। फिर भी पुलिस की जांच जारी रहेगी। जिससे गाड़ी छीनी गई है वो अभी मानसा में है और पुलिस वहां की जांच कर रही है।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से होगी पूछताछ