अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के प्रतापगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत कालापारा गांव में एक युवक को मारपीट कर अगवा कर भाग रहे बदमाशों को बंधक बनाकर कार में आग लगाने के मामले में पुलिस ने अब तक चार जनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक देशमुख परिस अनिल ने आज यहां बताया कालापारा गांव निवासी पुष्पेंद्र और अशोक का किसी लडक़ी को लेकर विवाद था जिसके चलते अशोक ने साजिश रचते हुए अपने दोस्तों को बांदीकुई ओर दिल्ली से बुलाया और शनिवार रात को पुष्पेन्द्र का अपहरण करने की योजना बनाई थी।
वे लोग रात में पुष्पेन्द्र को उठा कर ले जा रहे थे तभी ग्रामीणों ने अशोक ओर उंसके एक साथी को पकड़ लिया था और उनकी पिटाई के बाद कार को आग लगा दी थी। इस मौके पर आई पुलिस पर भी भीड़ ने हमला किया था जिसमे पुलिस कर्मियों को चोट आई और पुलिस की गाड़ी को नुकसान हुआ है।
पुलिस थाने में पुष्पेंद्र ने अपहरण का मामला पांच लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस मामले में श्रिया मीणा, संतोष, अशोक ओर बाबूलाल को गिरफ्तार किया। जबकि पांचवा आरोपी समर्थलाल फरार है जिसकी तलाश जारी है।
दूसरी तरफ अपहरणकर्ताओं ने भीड़ के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है और पुलिस पर हमला का मामला पुलिस की ओर से अलग से दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।