अलवर। राजस्थान के अलवर में जयपुर-इलाहाबाद ट्रेन के वातानुकूलित कोच के बैटरी फ्यूज वायरिंग में आग लगने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर से इलाहाबाद के लिए रवाना हुई इलाहाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में अपराह्न करीब पौने पांच बजे वातानुकूलित कोच के बैटरी फ्यूज वायरिंग में अचानक धुआं उठने पर इसकी सूचना चालक और रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक को दी गई तथा तुरंत ट्रेन को अलवर रेलवे स्टेशन परी रोक दी गई।
धुंआ उठने पर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और कुछ यात्री अपना सामान लेकर नीचे उतर गये। थोड़ी ही देर में रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने बैटरी फ्यूज वायरिंग को विभिन्न हिस्सों से काट कर आग को फैलने से रोक दिया और उस पर काबू पा लिया गया। इस कारण ट्रेन करीब दो घंटे रुकने के बाद इलाहाबाद के लिए रवाना हुई।
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर सोलापुर एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लगी