जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट स्वीकारोक्ति है कि वह गृहमंत्री के रूप में और उनका पुलिस प्रशासन प्रदेश में अपराधों एवं अपराधियों को रोकने में किस क़दर विफल हैं।
डा पूनियां ने गहलोत के अलवर विमंदित बालिका मामले की जांच पीड़िता के परिजनों के चाहने पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो से कराने के लिए तैयार के ट्वीट करने के बाद आज अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि गहलोत का ट्वीट स्वीकारोक्ति है कि वे गृहमंत्री के रूप में और उनका पुलिस प्रशासन राजस्थान में अपराधों व अपराधियों को रोकने में किस क़दर विफल हैं। उन्होंने कहा कि दर्ज 6.5 लाख मामलों में महिलाओं और दलितों-वंचितों पर ज़ुल्मों की पराकाष्ठा है।
उल्लेखनीय है कि डा पूनियां ने शनिवार को इस मामले में जांच सीबीआई से कराने के लिए राज्य सरकार से मांग की थी। इसके बाद गहलोत ने कहा है कि राज्य की पुलिस मामले की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कर रही है। यदि फिर भी बालिका के परिजन किसी विशिष्ट अधिकारी या सीआईडी क्राइम ब्रांच, एसओजी अथवा सीबीआई से इस मामले की जांच करवाना चाहेंगे तो प्रदेश सरकार इसके लिए भी तैयार है।