Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Alwar gangrape case : Kirodi Lal Meena demands CM Ashok Gehlot's Resignation-अलवर गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा : किरोडीलाल मीणा - Sabguru News
होम Headlines अलवर गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा : किरोडीलाल मीणा

अलवर गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा : किरोडीलाल मीणा

0
अलवर गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा : किरोडीलाल मीणा

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अलवर जिले में महिला के साथ गैंगरेप मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की मांग करते हुए कहा है कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

डॉ मीणा ने आज यहां इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच किया और सिविल लाइंस फाटक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी मौजूद थे। मीणा ने मीडिया से कहा कि उनकी मांग है कि इस मामले में नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए तथा मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक को भी तब जाकर हटाया गया है जब जनता और नेता सड़क पर उतर आए और विरोध होने लगा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में पूरे थाने के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि इस मामले में राज्यपाल कल्याण सिंह को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन दिया गया है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें ज्ञापन देने का कोई फायदा नहीं है।

उन्होंने मामले को दबाये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान के मुखिया को मामले का पता चल गया था, लेकिन चुनाव के समय हवा न बिगड़े इसलिए मामले को दबाकर संविधान का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि आरोपी अपराध करने के बाद पुलिस के साथ खाना खाया। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा देने की मांग की। इस दौरान पुतले को फांसी पर लटका कर प्रदर्शन किया गया, पुतले पर लिखा था “बलात्कारियों को फांसी”।