अलवर। राजस्थान में अलवर नगर परिषद में कांग्रेस की सभापति की अकर्मण्यता के खिलाफ आज कांग्रेस पार्षद फिर एक बार लामबंद हो गए और धरने पर बैठ गए।
धरने पर वार्ड नंबर 58 की महिला पार्षद देवेंद्र कोर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं। सभी पार्षद सभापति बीना गुप्ता के रवैए से खफा हैं। उनके वार्ड में काम नहीं हो रहे हैं। राजनीतिक द्वेषता से काम कराए जा रहे हैं। सभी पार्षदों ने एक राय होकर कहा कि सभापति क्या चाहती हैं? क्या हम आत्महत्या कर लें। जनता ने हमें जिता कर भेज भेजा है। हम जनता से विश्वासघात नहीं कर सकते।
वार्ड नंबर 58 के पार्षद देवेंद्र कौर ने बताया कि उनके वार्ड में कोई कार्य नहीं हो रहा। एनआईटी नहीं लगाई गई। कमिश्नर से कहकर एनआईटी लगवाई तो सभापति बीना गुप्ता ने वह एनआईटी रुकवा दी और किसी भी कार्य के लिए मंजूरी नहीं दी।
सभापति के रवैए के खिलाफ वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि पार्षदों का सम्मान जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभापति ने साफ कहा है कि वार्ड नंबर 58 में कोई कार्य नहीं किया जाएगा।