अलवर। अलवर जिले के राजगढ़ में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने एक पुलिस उपनिरीक्षक को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की अलवर चौकी में पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया कि परिवादी दिनेश जैन ने ब्यूरो में आज शिकायत की कि राजगढ़ पुलिस थाने में उसके खिलाफ दर्ज एक मामले में न्यायालय में चालान पेश करने की एवज में राजगढ़ थाने में पुलिस उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र उससे दो हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान दो हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने की पुष्टि होने पर ब्यूरो के दल ने जाल बिछाते हुए पुलिस उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र को दिनेश से दो हजार रुपए रिश्वते लेते गिरफ्तार कर लिया।