अलवर | राजस्थान के अलवर में पुलिस ने आज अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बडी मात्रा में हथियार बरामद किये है।
जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना पर रामगढ़ रोड गोविंदगढ़ पर खडे चार बदमाशो को घेराबंदी कर पकड लिया। आरोपियों की पहचान भरतपुर जिले में कामा थाना क्षेत्र में नंदेरा का बास निवासी अब्दुल शमी, रसीद, मेव हाकम तथा दानसिंह के रूप में की गयी।
पुलिस ने आरोपी अब्दुल के कब्जे से एक लोडेड पिस्तौल एवं उनके बैग से छह देसी पिस्टल एवं 28 कारतूस दो देसी कट्टा 315 बोर एवं छह जिंदा कारतूस एवं दो देसी कट्टा 12 बोर के मिले। पुलिस ने बताया कि अब्दुल समी के खिलाफ कामा में तीन मुकदमे चल रहे हैं जिनमें सभी मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है दो मुकदमे आर्म्स एक्ट के हैं जबकि एक गौ तस्करी का मुकदमा है जबकि हाकम के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा है जो खुशखेड़ा में वांछित है।
उन्होंने बताया कि अब्दुल समी लगभग 22 साल से हथियारों की तस्करी कर रहा है, वह इन हथियारो को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हत्या तस्करों से खरीद कर आगे भेजता है। अब्दुल समी अधिकतर अपने मोटरसाइकिल से प्लास्टिक की केन व बैग में कपड़ों के बीच छिपा कर संबंधित खरीदार से विभिन्न माध्यमों से पैसे लेकर बाद में हथियार सप्लाई करता है। पुलिस आरोपियों से आगे की पुछताछ में जुटी है।